कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के बंदेरपुरा गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को हुई इस मुठभेड़ में लश्कर के कमांडर अयूब ललहारी की मौत हो गई है। वहीं इस मुठभेड़ में बाकी आतंकियों के चारों तरफ से फंसने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि भारतीय सेना के एक जवान के भी घायल होने की खबर आ रही है। पुलवामा के बाबगूम कोएल इलाके में यह मुठभेड़ बुधवार दोपहर को शुरू हुई। मिली जानकारी के मुताबिक तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद जवानों ने इस गांव को घेर लिया है। इसके बाद सुरक्षा जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था, जबकि दो आतंकी जख्मी हालत में भाग निकले थे। बताया जा रहा है कि भागे आतंकियों में इस एनकाउंटर में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर अयूब ललहारी भी शामिल था। वहीं एक और आतंकी रहमान भी फरार हो गया था। अयूब पुलवामा का ही रहने वाला था, वहीं रहमान पाकिस्तानी आतंकी है। वहीं पिछले एनकाउंटर में मारा गया आतंकी लश्कर के अबु इस्माइल ग्रुप का उमर था। सुरक्षाबलों ने मौके से एक AK-47 भी बरामद की थी। पिछले ऑपरेशन में पुलिस, CRPF और 50 आरआर के जवान शामिल थे।
वहीं इससे पहले अगस्त महीने की शुरुआत में भी सुरक्षाबलों के साथ हाकरीपोरा गांव में मुठभेड़ में लश्कर कमांडर अबु दुजाना मारा गया था। दुजाना के साथ एक स्थानीय आतंकी आरिफ ललहारी भी मारा गया था। सुरक्षाबलों ने उस घर को आग लगा दी थी, जिसमें आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। अबु दुजाना लश्कर का टॉप कमांडर था। पिछले कई महीनों से सुरक्षाबलों ने दुजाना को मारने के लिए कई ऑपरेशन चलाए थे। उस पर सुरक्षाबलों ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।