जम्मू, 8 जून 2021
जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित स्थित वैष्णो देवी मंदिर के परिसर में मंगलवार शाम को आग लग गई। जिसमें कैश काउंटर पूरी तरह से जल गया। राहत की बात ये रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग की सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे के भीतर आग को काबू कर लिया गया।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने आग पर काबू पा लिए जाने की जानकारी दी है। आग लगने की जो प्रारंभिक जानकारी सामने आई है, उसमें आज लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, शाम करीब साढ़े चार बजे आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित थी। इसके चलते भी जल्दी से आग पर काबू पाने में मदद मिली।
बताया जा रहा है कि वीआईपी गेट के पास आग लगी और ऊंची लपटे उठने लगीं। सूचना पर दमकल की टीम ने जाकर आग पर काबू पाया। जहां आग लगी है उस जगह से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है।