वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली हाई कोर्ट में 10 करोड़ का एक और मानहानि का केस कर दिया है। अरुण जेटली के वकीलों ने सोमवार को हाईकोर्ट में केस फाइल कर दिया है।
पिछले हफ़्ते केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली के लिए CROOK (धूर्त) शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद जेठमलानी ने कहा था कि वो ये अपनी क्लाइंट अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही कर रहे हैं। जिस पर जेटली और उनके वकीलों ने सख्त ऐतराज किया था। और जेटली ने कहा था कि अगर आप ये अरविन्द केजरीवाल के कहने पर कर रहें हैं तो मै मानहानि की रकम को बढ़ने वाला हूँ।
जेठमलानी के बिगड़े बोल पर बोले जेटली मानहानि की रकम बढ़ा दूंगा!
आपको बता दें कि इससे पहले भी अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस कर रखा है, जिसकी सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही है।
सुनवाई के दौरान जेटली ने कहा था कि आप निजी जिंदगी को लेकर हमले कर रहे हैं ये ठीक नहीं है। इसके बाद जेठमलानी ने कहा कि मैं अपने क्लाइंट की मर्जी से मिल रहा हूं और हमेशा अपने क्लाइंट से केस से समझने के लिए मिलता हूं।
राम जेठमलानी ने कोर्ट में ये कहा कि काला धन लाने में मैंने जितनी लड़ाई लड़ी अरुण जेटली ने उस पर पानी फेर दिया। अरविंद केजरीवाल के दूसरे काउंसिल ने कोर्ट से दूसरे दिन का समय मांगा। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 28 और 31 जुलाई की तारीख दे दी है।