वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने शुक्रवार को खेले गए मैच में बेंगलुरू बुल्स को 30-28 से मात दी। बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले हाफ से दोनों टीमों के बीच मैच बराबरी का रहा। स्टेडियम में अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी टीम जयपुर की हौसलाअफजाई करने पहुंचे थे।
➜दोनों टीमों ने 8-8 से बराबरी कर ली थी।
➜कप्तान रोहित कुमार ने पिंक पैंथर्स की टीम को ऑल आउट कर 12-8 से बेंगलुरू को बढ़त दी।
➜कप्तान जसवीर सिंह ने सुपर रेड मारकर बेंगलुरू के खिलाफ स्कोर 11-12 कर दिया।
➜पहले हाफ की समाप्ति तक जयपुर को बेंगलुरू पर 17-14 की बढ़त दी।
➜बेंगलुरू को दो बार ऑल आउट किया।
➜जयपुर ने अंतिम बचे पांच मिनट में बेंगलुरू पर 29-20 से बढ़त बना ली।
➜कप्तान रोहित कुमार अकेले टीम को आगे ले जाने में असफल हो रहे।
➜रोहित ने दो अंक लेकर बेंगलुरु का स्कोर 22-29 किया।
➜अंतिम बचे तीन मिनट में बेंगलुरू ने जयपुर के खिलाफ अपना स्कोर 25-29 किया।
➜अंतिम बचे एक मिनट में रोहित ने सफल रेड मारकर जयपुर के खिलाफ अपना स्कोर 28-29 किया।
➜ जसवीर ने अंतिम रेड मारकर जयपुर को बेंगलुरू पर 30-28 से जीत दिलाई।