नई दिल्ली, जैन मुनि शांति सागर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने जैन मुनि का काला सच उजागर किया. उसने बताया कि किस तरह जैन मुनि ने उसका बलात्कार किया. ये भी सामने आया है कि जैन मुनि शांति पाठ के बहाने पीड़िता से व्हाट्सएप पर न्यूड फोटो मंगवाता था. यही नहीं, वह दक्षिणा के नाम पर उससे डांस भी करवाता था.
सूत्रों के मुताबिक पीड़िता जैन मुनि से पहली बारएक प्रवचन के दौरान परिवार के साथ मिली थी. यही उसकी नज़र पीड़िता पर पड़ी. उसने पीड़िता को शिष्य बनाने की बात उसके मां-बाप से कही. फिर समय के साथ शांति सागर से वो शिक्षा लेने लगी. मुनि भी पीड़िता को कॉल और मैसेज करने लगा.फिर जप के नाम पर लड़की के न्यूड फोटो मंगवाता था. फिर एक बार जब शांतिसागर चातुर्मास के लिए सूरत आया तो उसने पीड़िता को कॉल कर मिलने बुलाया और दक्षिणा के तौर पर उससे डांस भी करवाया.
डरा धमकाकर बनाये सम्बन्ध
लड़की ने जब जैन मुनि शांतिसागर की घिनौनी करतूत अपने परिवार वालों को बताई तो उन्हें यकीन नहीं हुआ. इसके बाद जब मां-बाप ने पीड़िता का मेडिकल कराया तो रेप की पुष्टि हुई. इसके बावजूद पीड़िता के मां-बाप जैन मुनि और समाज के डर से पुलिस के पास जाने से बचते रहे. लेकिन आखिरकार पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.