रवींद्र

भारतीय टीम ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी के सफर की शानदार शुरुआत की है। भारत ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। ग्रुप बी में भारत को दो और मैच खेलने हैं। भारतीय टीम अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने एक तस्वीर शेयर की, जो कि वायरल हो रही है। रवींद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह महेंद्र सिंह धोनी के साथ हैं। धोनी सो रहे हैं, तभी जडेजा ने फोटो क्लिक कर ली।

जडेजा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि इससे पहले की धोनी भाई उठे, मैं एक पिक्चर ले लेता हूं। दोनों खिलाड़ी बस में बैठे हैं, और सड़क के रास्ते से लंदन जा रहे हैं।

Before he wakes up lemme click picture.#roadtrip to #london #rajputboy

A post shared by Ravindrasinh Jadeja (@royalnavghan) on

ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की शीर्ष 2 टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। किसी भी टीम को कम से कम 2 मैच जीतने जरूरी हैं। भारत का अगला मैच श्रीलंका से है। भारत का तीसरा मैच अफ्रीकी टीम से है जो 11 जून को खेला जायेगा।

इंग्लैंड के मौसम के मिजाज को देखते हुए टीम इंडिया चाहेगी कि श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतकर वह अंतिम चार में अपना स्थान सुरक्षित कर ले। अगर बारिश की वजह से प्वाइंड बंटे, तो भारत के सफर का समीकरण कुछ मुश्किल हो सकता है।