शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का पूरा ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ कर दिया गया। बता दें कि फिल्म 4 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी टूर गाइड जबकि अनुष्का एक गुजराती लड़की के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस मौके पर मौजूद थीं। शाहरुख इस वक्त लॉस एंजिलिस में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं इसलिए वे वहां मौजूद नहीं थे लेकिन वह विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेलर रिलीज़ से जुड़े रहें।
इम्तियाज अली ने बताया कि, फिल्म में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। फिल्म में कुछ कट नहीं किया गया है। बस 1-2 जगह वॉइस कट किए गए हैं और यह फिल्म ‘यूए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ होगी।’
सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के ट्रेलर से ‘इंटरकोर्स’ वर्ड को हटाने का निर्देश दिया था। हालांकि, इम्तियाज अली ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि फिल्म से इंटरकोर्स शब्द हटाया गया है या नहीं।
देखें ट्रेलर