जम्मू: जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन को खत्म हुए अभी 48 घंटे ही बीते हैं कि भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना को जान से मारने की धमकी मिल गई है। रैना ने बताया कि उन्हें कराची से धमकी भरा फोन कॉल आया है। उन्होंने कहा कि मैं अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर बोलता हूं इसलिए आतंकी संगठनों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। आतंकियों ने रैना से कहा कि उनका हाल भी बुखारी जैसा ही होगा।
बता दें कि राज्य में कुछ दिन पहले राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं भारतीय सेना के जवान औरंगजेब को भी आतंकियों ने अगवा कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद भाजपा मंगलवार को महबूबा मुफ्ती सरकार से गठबंधन खत्म कर लिया। बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य में राज्यपाल शासन को मंजूरी दी। भाजपा ने गठबंधन खत्म करने के पीछे कश्मीर की इन दिनों बिगड़ती स्थिति और महबूबा के सहयोग न करने का कारण बताया।