सीआरपीएफ

त्राल : पाकिस्तान की एक के बाद एक नापाक हरकत की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। कश्मीर के पुलवामा में बीती रात जिले के त्राल में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने हमला बोल दिया।

सीआरपीफ के दो जवान इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आतंकियों की तलाश के लिए सेना ने हमले के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षाबल पर आतंकियों ने इस हमले में अंडर बैरल ग्रेनेड से हमला किया है। जम्मू-कश्मीर के शोपिया में कल भी पुलिस थाने पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक जवान सहित 4 लोग जख्मी हो गए है

 

फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सुरक्षा एजेंसियों या सीआरपीएफ की तरफ से नहीं दिया गया है। आप को बता दे श्रीनगर के सराफकदल में रविवार को आतंकियों द्वारा हिंसक प्रदर्शनों के बीच सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। जम्मू-कश्मीर के उरी में 8 जून को पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी भारतीय सेना ने जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।