नोएडा : नोएडा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-27 में बीती रात एक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती एक स्पा में काम करती थी और लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि सेक्टर-27 में अनीता राय युवती अपने शादीशुदा प्रेमी विकास सुनार के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले अनीता व विकास दोनों में विवाद हो गया था। विकास अपनी पत्नी के पास अपने पैतृक गांव दार्जिलिंग चला गया था। अनीता ने उसे मोबाइल पर मैसेज करके वापस बुलाया था। सोमवार की शाम को ही विकास दार्जिलिंग से नोएडा आया था।
कल देर रात अनीता ने अपने घर पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। पुलिस ने विकास को हिरासत में लेकर पूछताझ शुरू कर दी है।