मुंबई, ‘मैं हूँ ना ‘ और ‘शब्द’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर ज़ायद खान फिल्मों के बाद अब छोटे परदे पर भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। ज़ाएद सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के टीवी शो से अपनी एक्टिंग करियर की एक नयी शुरुआत करेंगे। ज़ायद खान शो में एक बिजनेसमैन की भूमिका निभाएंगे। ज़ायद के अलावा एक्टर वत्सल सेठ और निकिता दत्ता भी इस शो में एक अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे।
सिंवेस्ता प्रोडक्शन हाउस के मालिक और प्रोडूसर सिद्धार्थ जो टीवी पर इससे पहले भी कथा सागर और संजीवनी जैसे बड़े शो बना चुके हैं अब वो एक बार फिर से टीवी पर एक नया और बड़ा शो दर्शकों के लिए लाना चाहते हैं।
टीवी शो में फिल्म एक्टर ज़ायद खान को कास्ट करने के बारे में सिद्धार्थ ने मीडिया को बताया कि ज़ायद को फिल्मों के बाद टीवी पर एक्टिंग कराने में उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं हुई और दूसरी तरफ ज़ायद भी अपने नए डेब्यू को लेकर काफी खुश नज़र आए। सिद्धार्थ ने मीडिया को बताया कि पहली बात तो ये है कि ज़ायद एक एक्टर हैं और एक्टिंग के हर क्षेत्र में वो अदाकारी करने के लिए तैयार हैं,बस उनका रोल स्ट्रांग होना चाहिए,और दूसरी बात ये है कि मै कभी भी टीवी को फिल्मों से कम नहीं समझता हूँ ,आजकल ज़्यादातर एक्टर टीवी से ही अपनी शुरुआत करते हैं ,टीवी का बिज़नेस और पॉपुलरटी काफी बढ़िया है,इसलिए सारे एक्टर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए टीवी को एक बड़ा मीडियम समझते हैं। सिद्धार्थ के अनुसार आजकल टीवी और फिल्म मीडियम दोनों ही बराबर हैं।
सिद्धार्थ ने हाल ही में यश राज प्रोडक्शन की फिल्म ‘हिचकी’ पूरी की है , जिसमें ‘रानी मुख़र्जी’ लीड रोल में नज़र आएँगी। सिद्धार्थ की पहली फिल्म ‘वी आर फॅमिली’ थी जिसमें काजोल ,करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में थे।
एक्टर ज़ायद खान जो सीनियर एक्टर संजय खान के बेटे और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन के भाई भी हैं ,उनका बॉलीवुड करियर कुछ ख़ास नहीं रहा है ,बहुत टाइम से उनकी कोई फिल्म नहीं आयी और जो आयी भी वो बुरी तरह से फ्लॉप हो गयी। ज़ायद ने टीवी पर अपने डेब्यू की न्यूज़ तो कन्फर्म कर दी है पर वो अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में मीडिया में ज़्यादा बोलने से बचते रहे।
फिल्मों के बाद टीवी पर ज़ायद की एक्टिंग लोगों = को कितनी पसंद आती है ये तो उनके नए शो में ही पता चलेगा।