लखनऊ : आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह से ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है। राज्य के बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
खबर है कि गाजियाबाद नोएडा मेरठ और दिल्ली के 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों ने बताया है कि भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई पर आयकर विभाग के अधिकारी ने कहा है कि राज्य के कई सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। आगे इस मामले की जानकारी दी जायगी। आप को बता दें कि आयकर विभाग ने पिछले महीने करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी जहां से 10 करोड़ से ज्यादा की अज्ञात आय का पता चला था।
गाजियाबाद के पूर्व मजिस्ट्रेट विमल शर्मा का नाम भी आयकर विभाग की सूची में शामिल है। वर्तमान में विमल शर्मा नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ है। वहीं मेरठ रेंज रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिसर ममता शर्मा के घर पर भी छापा पड़ा है। बागपत के पूर्व डीएम हरिनाथ तिवारी के ठिकाने पर भी छापेमारी हुई है। हरिनाथ तिवारी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है।