चेन्नई: इसरो ने कार्टोसैट-2 श्रृंखला के अपने उस उपग्रह द्वारा ली गई पहली तस्वीर जारी की जिसे हाल में यहां से 110 कि.मी. दूर अंतरिक्ष एजैंसी के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से प्रक्षेपित किया गया था। तस्वीर इंदौर का एक हिस्सा दिखाती है जिसके बीच में होल्कर क्रिकेट स्टेडियम है।
इस तस्वीर को बेंगलूर मुख्यालय वाले इसरो की वैबसाइट पर जारी किया गया। उपग्रह को अंतरिक्ष यान पीएसएलवी सी-40 राकेट से गत 1जनवरी को प्रक्षेपित करने के बाद सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित किया गया था।