*खबरें24 इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है व जिन लोगो ने यह झंडे उतारे हैं वे हिन्दू वाहिनी के सदस्य हैं इसकी पुष्टि भी नही करता है।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को 10 दिन पूरे हुए है। अब उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक और नया मामला सामने आया है यह मामला इस्लामिक झंडों को लेकर है। सुल्तानपुर से 20 किलोमीटर दूर कूड़ेभार बाज़ार में इस्लामिक झंडे हटाने का मामला सामने आया है।
वायरल वीडियो से मामला आया सामने
एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सड़क पर लगे साइन बोर्ड पर चढ़कर लोग इस्लामिक झंडे उतार रहे हैं। इस्लामिक झंडा उतारने वाले ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए कैमरे में कैद हुए।
लोगो का कहना है कि झंडा उतारने वाले हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य हैं। परन्तु इसकी अभी कोई भी पुष्टि नही हो पाई है। साइन बोर्ड के ऊपर कई इस्लामिक झंडे लहराते दिख रहे हैं।
यह वीडियो सोशल साइट पर अपलोड किया गया था। वीडियो में झंडा हटाने वाले लोग केसरिया झंडे से सजे काफिले में शामिल हैं। ये लोग लगातार नारेबाजी करते जा रहे हैं और तभी इनमें से कुछ साइन बोर्ड पर चढ़कर झंडे उतारने लगते हैं।