वॉशिंगटन : अमेरिकी रिसर्च सेंटर ‘प्यू’ के एक सर्वेक्षण के अनुसार हिंदुओं की घटती प्रजनन दर की वजह से साल 2055 से 2060 के बीच हिंदुओं की संख्या में भारी गिरावट आ सकती है।
सर्वे में यह भी कहा गया है कि जनसंख्या की दृष्टि से साल 2075 तक इस्लाम दुनिया का सबसे बड़ा धर्म बन सकता है. प्यू के रिसर्च में यह कहा गया है कि अगले दो दशकों के अंदर मुस्लिम महिलाओं से पैदा होने वाले बच्चों की संख्या अन्य किसी धर्म की महिलाओं से पैदा होने वाले बच्चों से कहीं ज्यादा हो जाएगी, जिसकी वजह से 2075 तक इस्लाम सबसे बड़ा धर्म बन जाएगा।
‘द चेंजिंग ग्लोबल रिलीजियस लैंडस्केप’ शीर्षक की रिपोर्ट के मुताबिक साल दुनिया के भर के सभी बड़े धार्मिक समूहों के जन्मदर में साल 2055 से 2060 के बीच भारी कमी देखने को मिलेगी.
आपको बता दें कि टती प्रजनन दर की वजह से साल 2055 और 2060 के बीच हिंदुओं की संख्या में भारी गिरावट आ जायेगी। सर्वे के मुताबिक 2010-15 की तुलना में अब 3.30 करोड़ कम हिंदू बच्चे पैदा होंगे, जिसकी वजह से हिंदुओं की संख्या घट जाएगी। बता दें की साल 2015 के आंकड़ों के अनुसार विश्व के 94 फीसदी हिंदू भारत में ही रहते हैं।