ISIS-and-Al-QaedaTerrorist-groups-testing-New-Laptop-Bombs

भारत समेत कई देशों पर आतंक का खतरा मंडरा रहा है। जिसे लेकर सभी देश काफी सतर्क हो गए हैं। इस बीच आतंक को लेकर की गई जांच में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।

अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI समेत दुनिया की कई जांच एजेंसियों ने आतंकियों के खतरनाक मनसूबे को भांप लिया है। दरअसल, दुनिया के कई जांच एजेंसियों ने आशंका जाहिर की है कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और अलकायदा के आतंकी लैपटॉप में बम छुपाने की तकनीक पर काम कर रहे हैं।

इन एजेसियों के अनुसार ISIS और अलकायाद के आतंकी ऐसे बम को बनाने की कोशिश में जुटे हैं, जिसे आसानी से लैपटॉप में छुपाया जा सके और वो एयरपोर्ट जांच के दौरान स्कैनर को भी चकमा दे सके।

इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसा हो सकता है कि अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा 8 मुस्लिम देशों के यात्रियों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लाने पर प्रतिबंध से आतंकी संगठन ऐसे बम बनाने कि लिए प्रेरित हुए हैं।