कैंडी: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड में इंग्लिश काउंटी क्लब वॉरविकशायर के साथ करार की खबरों को नकारा है। इशांत ने कहा है कि उनका किसी काउंटी क्लब के साथ कोई करार नहीं हुआ है।
इशांत ने ट्वीट करके कहा, “अलग-अलग वेबसाइट पर मेरे काउंटी जाने की खबरें चल रही हैं लेकिन मैंने वॉरविकशायर या फिर किसी अन्य काउंटी क्लब के साथ कोई करार नहीं किया है।“
इशांत के अलावा भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 2018 में इंग्लैंड के दौरे को ध्यान में रखते हुए इस महीने पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलने की तैयारी कर रहे हैं। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बताया कि अश्विन को बीसीसीआई ने वारसेस्टरशर की ओर से खेलने की स्वीकृति दे दी है।
श्रीलंका के खिलाफ समाप्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल थे। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया लेकिन इस सीरीज में इशांत को एक भी मैच में मौका नहीं मिला।