भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आज 29 साल के हो गए हैं। शात की लव लाइफ किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। शांत ने कुछ समय पहले प्रतिमा के साथ सात फेरे ले लिए हैं। आज उनके जन्मदिन पर आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बताते हैं।
साल 2011 में इंशात शर्मा और प्रतिमा की पहली मुलाकात हुई। ईशांन ने सबसे पहले फेसबुक पर प्रतिमा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उसके बाद प्रतिमा ने ईशांत के इस निवेदन को दो साल बाद स्वीकार किया था। सगाई के बाद प्रतिमा ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया, साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से ईशांत ने प्रपोज किया। बता दें कि प्रतिमा की चार बहने हैं और सभी बास्केटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं।
इंटरव्यू में प्रतिमा सिंह ने बताया कि इशांत काफी रोमांटिक है लेकिन उनके नेचर के इस पहलू के बारे में केवल मैं ही जानती हूं, उन्होंने मुझे कार में फूलों और तोहफों के साथ प्रपोज किया था। इसके बाद साल 2016 में जून महीने में प्रतिमा सिंह से सगाई की थी और इसी साल 10 दिसंबर को दोनों ने शादी कर ली।
प्रतिमा ने कहा कि फील्ड पर बेहद आक्रामक नजर आने वाले ईशांत काफी शर्मीले हैं, वह बेहद रोमांटिक हैं, साथ ही काफी केयरिंग भी हैं। हमारे बीच काफी कुछ बेहद समान है।