मुंबई : भारत के सबसे अमीर बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बहुत जल्द बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कदम रखने वाली हैं। ख़बरों के मुताबिक़ ईशा की इस डेब्यू फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नज़र आयेंगे। पर आपको बता दें कि ईशा इस फिल्म में एक्टिंग नहीं बल्कि करन जौहर के साथ सह-निर्माता के रूप में नज़र आएँगी।
ख़बरों के अनुसार इस फिल्म का नाम ”बैटल ऑफ़ सारागढी” बताया जा रहा है।फिल्म इतिहास के उस पन्ने को दर्शाएगी जिसमे सारागढी के युद्ध में महज 21 सिखों ने 10000 अफगानी सैनिकों को धूल चटा दी थी। पहले इस इस फिल्म में अक्षय की जगह सलमान खान को लिया जाना था पर किन्ही कारणों से सलमान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।
ख़बरों के अनुसार कुछ दिन पहले करन जौहर के घर पर ईशा और अक्षय की मुलाकात हुई थी, तब ईशा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर हामी भरी थी। अक्षय, करण और रेशमा शेट्टी की फाइनल मीटिंग 29 अगस्त को अक्षय के घर पर हुई थी। बताया जा रहा है कि ईशा को यह प्रोजेक्ट बहुत अच्छा लगा है।उद्योग जगत के एक सफल घराने से ताल्लुक रखने वाली ईशा अंबानी भी अपने पिता मुकेश अंबानी के ही नक़्शे कदम पर चलने लगी हैं और जिस गति से वो जा रही हैं ये कहना गलत नहीं होगा कि बहुत जल्द मुकेश अंबानी की ये बेटी अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हो जाये।ईशा अंबानी ने 2013 में येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएशन किया है।इसके बाद तो मानों ईशा को पंख लग गए। अप्रैल 2016 में, अंबानी ने लक्मे फैशन वीक के 2016 संस्करण में एक ऑनलाइन फैशन रिटेलर, (AJIO) का शुभारंभ भी किया। वह एजीआईओ के ब्रांडिंग और प्रबंधन खंडों की देखरेख करते हैं, जो रिलायंस रिटेल की सहायक कंपनी है।इसके बाद ईशा अंबानी साल 2016 में अपने फोटोशूट के कारन अधिक चर्चा में आयी थी। ख़बरों के मुताबिक़ वो फोटोशूट दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया में किया गया था। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में भी खूब अधिक वायरल हुई थी।इसी वर्ष रिलांयस जियो की धमाकेदार लॉन्चिंग के पीछे ईशा अंबानी का भी अहम रोल है। वो जियो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं।