चीन के शेनयांग शहर में एक ऐसी घटना कैमरे में कैद हुई है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गाड़ियां सड़क पर जा रही थीं कि अचानक आग की बारिश होने लगती है।
दरअसल शेनयांग शहर में गाड़ी अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी, मगर मौसम ने अचानक करवट बदली और पूरा नजारा अंधेरे में तब्दील हो गया। अंधेरे के बाद अचानक आसमान से आग की बारिश होती है और पल भर में खत्म हो जाती है।
आपको बता दें कि ये आग की बारिश नहीं बल्कि आसमानी बिजली गिरने की घटना थी। इस प्राकृतिक हादसे में अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबरें नहीं आई है।