मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर ने पूछताछ में खुलासा किया है कि, दाऊद पाकिस्तान में ही है। इकबाल ने बताया कि उसकी दाऊद से बीते दिनों में 4 बार फोन पर बात हुई थी। इक़बाल ने ये भी बताया कि पाकिस्तान सरकार और आईएसआई की मदद से दाऊद दुबई से पाकिस्तान आता है।
आपको बता दें कि पुलिस ने कास्कर को 19 सितंबर को गिरफ्तार किया था। इक़बाल के मुताबिक, दाऊद का घर पाकिस्तान के करांची के क्लिफ्टन इलाके में स्थित एक दरगाह के पास है। इसके बाद इकबाल ने बताया कि दाऊद और उसके परिवार का दुबई से पाकिस्तान आना-जाना ट्रेस नहीं हो पाता है। भारत की सुरक्षा एजेंसी से दाऊद को बचाने के लिए पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा एजेंसी आईएसआई उसकी मदद करती है।
बड़ा खुलासा ये हुआ है कि पिछले साल दाऊद की पहली पत्नी महजबीन दुबई गई थी। जहां उसने कास्कर के परिवार से मुलाकात की थी। वहीं से उसने कास्कर से फोन पर भी बात की थी।
ठाणे क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में दाऊद के भाई इकबाल कास्कर ने दाऊद के पाकिस्तान में होने की बात पुलिस के सामने कबूल की है। ठाणे पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया है कि, ‘इकबाल ने बताया है कि भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद पाकिस्तान के कराची में रहता है। उसके वहां चार बंगले हैं। दाऊद इकबाल की नशे की आदत से नाखुश रहता है।’
इस मामले में गिरफ्तार हुआ कास्कर
ये घटना 2016 की है। एक बिल्डर को धमकी भरा कॉल आया और उससे चार फ्लैट की फिरौती मांगी गई थी। डर की वजह से बिल्डर ने पुलिस में केस दर्ज नहीं कराया। वसूली के खिलाफ काम करने वाले ठाणे क्राइम ब्रांच सेल को जांच के दौरान इसकी जानकारी प्राप्त मिली, जिसके बाद इकबाल कास्कर के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
आपको बता दें कि हाल ही में दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन स्थित कई प्रॉपर्टी जब्त की गई थीं। इसके अलावा दाऊद के अलग-अलग नामों और ठिकानों की लिस्ट भी जारी की गई थी। भारतीय एजेंसियों ने दाऊद की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई को उसे कमजोर करने और उसकी गिरफ्तारी की दिशा में आगे बढ़ने के तौर पर देखा था।