अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की कल हुई गिरफ्तारी के बाद आज ठाणे पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है। ठाणे पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दाऊद इब्राहिम के नाम पर इकबाल वसूली गैंग चला रहा था। जिसमें इकबाल कासकर के साथ जुड़े दो-तीन नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं।
डॉन दाऊद का भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी के बाद ठाणे पुलिस कमिश्नर ने प्रेस काफ्रेंस किया। ठाणे पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने कहा कि दाऊद इब्राहिम का भाई इक़बाल कासकर कल अपनी बहन हसीना पारकर के घर से गिरफ्तार हुआ।
उसके साथ दाऊद की बहन का देवर और ड्रग डीलर को भी गिरफ्तार किया गया है। दाऊद के नाम पर उगाही कर रहा था इकबाल कासकर, वसूली में कासकर ने फ्लैट भी लिये। वसूली के रैकेट में कासकर के साथ जुड़े दो-तीन स्थानीय नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं। कुछ स्थानीय नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं।
वसूली के लिए बाहर से शूटरों को भी बुलाया। जबरन वसूली और उगाही के मामले पर दाऊद इब्राहिम के रोल पर छानबीन होगी। दाऊद इस वसूली रैकेट में शामिल है या नहीं इसकी अभी जांच चल रही है। अगर दाऊद की भूमिका साबित हुई तो वह भी आरोपी बनेगा।
सामवार रात करीब 9. 30 बजे बहन हसीना पारकर के घर से इकबाल कासकर समेत दो अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दाऊद का छोटा भाई इकबाल कास्कर मुंबई में रहता है। इकबाल कासकर दाऊद का चौथे नंबर का भाई है।
कासकर समेत दाऊद के सात भाई और चार बहनें हैं। 2003 में इकबाल कासकर को दुबई से गिरफ्तार किया गया था। कासकार को दुबई से डिपोर्ट कर मुंबई लाया गया था।