IPL11 के लिए बेंगलुरु में हुई दो दिवसीय नीलामी के पहले दिन कुल 78 खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई है. जिसमें 39 भारतीय और इतने ही विदेशी क्रिकेटर्स शामिल हैं.
नीलामी के पहले दिन किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक प्रीती जिंटा ‘राइट टू मैच’ के नियम से काफी नाराज दिखीं. दरअसल, पंजाब के साथ ऐसा कई बार हुआ जब उन्होंने किसी खिलाड़ी को खरीदा और उसके बाद उसी क्रिकेटर को उनकी पुरानी टीम ने RTM का इस्तेमाल कर उसे वापस ले लिया.
I officially hate the #RTM card ! Grrrrrrrrr ? #VivoIPLAuction #kxipsquad #LivePunjabiPlayPunjabi
— Preity zinta (@realpreityzinta) January 27, 2018
इसके बाद प्रीती जिंटा ने RTM नियम से नाराज होकर ट्वीट किया कि ‘मैं आधिकारिक तौर पर RTM से नफरत करती हूं.’ सिर्फ पंजाब ही नहीं बाकी फ्रेंचाइजियों को भी RTM ने आज नीलामी के दौरान खूब सताया है.
क्या कहते हैं ‘राइट टू मैच’ के नियम
अगर बिका हुआ खिलाड़ी ‘राइट टू मैच’ के तहत नियम में आता है, तो नीलामीकर्ता उस क्रिकेटर की पुरानी टीम से पूछेगी कि क्या उनको आरटीएम के तहत यह खिलाड़ी चाहिए या नहीं. अगर पुरानी टीम का जवाब हां है, तो वह खिलाड़ी उसी दाम में अपनी पुरानी टीम में चला जाएगा. अगर टीम ना कहती है, तो जिस टीम ने बोली लगा कर क्रिकेटर को खरीदा था वह उसका हो जाएगा.