Krishnappa-Gowtham

IPL11-राजस्थान रॉयल्स ने दिग्गजों की जगह 29 साल के गौतम कृष्णपा को मोटी रकम में खरीदा है. IPL 11 नीलामी से पहले गौतम एक गुमनाम खिलाड़ी थे लेकिन 6.2 करोड़ रूपये में बिकने के बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं.गौतम इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन 2 करोड़ में खरीदे जाने के बावजूद उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला था

बंगलुरू में जन्मे कृष्णापा कर्नाटक के लिए खेलते हैं. ऑफ स्पिनर गेंदबाज कृष्णापा को उनकी बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है. प्रथम श्रेणी में उनके नाम 22 मैचों में 79 विकेट हैं साथ में 541 रन भी दर्ज हैं. टी-ट्वेंटी क्रिकेट में उन्होंने 27 मैच खेले हैं जिनमें 20 विकेट और 310 रन बनाए हैं. उनके नाम एक भी अंतर राष्ट्रीय मैच दर्ज नहीं है.

युवराज सिंह से लेकर हरभजन सिंह और गौतम गंभीर को 3 करोड़ से भी कम रकम में खरीदा गया, ऐसे में इस युवा खिलाड़ी की नीलामी सबको चौंकाने वाली जरूर है.