भारतीय खिलाड़ी जो कभी आईपीएल के स्टार हुआ करते थे, उन्हें इस बार की नीलामी में काफी कम कीमत पर खरीदा गया है, फिर चाहे वो युवराज सिंह हों या फिर गौतम गंभीर. इस बार तो हरभजन सिंह पर भी सस्ता दांव लगाया गया है. इसके अलावा विदेशी खिलाड़ी हाशिम अमला और तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को तो खरीदार ही नहीं मिला है.
फीके पड़े युवराज!
आईपीएल-11 की नीलामी में युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने महज 2 करोड़ रूपए में खरीदा गया है, जबकि पिछले कई सीजन तक वह इस टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. टीम इंडिया में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं युवराज के लिए आईपीएल में कम कीमत लगना चिंता की वजह बन सकता है. 2016 की चैंपियन हैदराबाद की टीम ने युवराज को 7 करोड़ रु. में खरीदा था. उस सीजन में युवराज ने 10 मैचों में 236 रन बनाए थे. इससे पहले साल 2014 में RCB ने युवराज को 14 करोड़ और 2015 में दिल्ली ने 16 करोड़ में खरीदा था.
गौतम दिल्ली वापस आये’
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 36 साल के गौतम गंभीर को इस बार बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस बार गंभीर को उनकी होम टीम दिल्ली ने महज 2.8 करोड़ की कीमत में खरीदा है. 2011 में केकेआर ने लोकल हीरो सौरव गांगुली की जगह गंभीर को कप्तान बनाया. तब उस केकेआर ने रिकॉर्ड 11.04 करोड़ में उन्हें खरीदा था. उस साल केकेआर पहली बार आईपीएल में चौथे स्थान पर रही.
हरभजन सिंह को भी इस बार मुंबई नहीं चेन्नई सुपर किंग की ओर से खेलना पड़ेगा. मुंबई इंडियन की कप्तानी कर चुके हरभजन को इस बार चेन्नई की टीम ने 2 करोड़ रूपए में खरीदा है.
गेल हुए फेल?
अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से एक ओवर में मैच का रुख पलटने वाले क्रिस गेल को भी अब तक खरीदार नहीं मिला है. RCB की ओर से कई मैच विनिंग पारी खेलने वाले गेल नीलामी के पहले दिन बिना बिके ही रह गए हैं.
गेल के अलावा आईपीएल-11 में मुरली विजय, अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को भी खरीदार नहीं मिला है, हालांकि रविवार को इन खिलाड़ियों की बोली लग सकती है.