IPL 2022 की विजय शुरुआत करने के बाद पंजाब किंग्स टीम की मस्ती जारी है. टीम के सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन ने इस मस्ती का नजारा पेश किया है. धवन ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पंजाब टीम के खिलाड़ी ट्रेंड में चल रहे हाबीतुतोई के एक म्यूजिक पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में शिखर के साथ कगिसो रबाडा, ओडिन स्मिथ, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार नजर आ रहे हैं. पांचों खिलाड़ी म्यूजिक कंपोजर हाबीतुतोई की एक धुन पर मस्त डांस कर रहे हैं. बता दें कि हाबीतुतोई की यह धुन इस वक्त ट्रेंड कर रही है. दुनियाभर के लोग इस म्यूजिक पर अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/shikhardofficial/?utm_source=ig_embed&ig_rid=65768d14-3073-4608-8339-8e994d37b161
PL 2022 में पंजाब की दमदार शुरुआत
IPL 2022 में पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला RCB से था. इस मैच में पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. मुकाबले में पंजाब को RCB ने जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया था. इस मैच में शिखर धवन (43) और कप्तान मयंक अग्रवाल (32) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी थी. बाद में भानुका राजपक्षे (43), शाहरुख खान (20) और ओडिन स्मिथ (25) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पंजाब को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी थी.
अगला मैच KKR से
पंजाब किंग्स को अपना अगला मुकाबला KKR के खिलाफ 1 अप्रैल को खेलना है. बता दें कि KKR ने भी अपना पहला मैच एकतरफा अंदाज में जीता था. KKR ने IPL 2022 के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी थी.