unadkat_

आईपीएल 2018 के लिए नीलामी जारी है और कई खिलाड़ियों पर धन वर्षा हुई है, जबकि कई दिग्गज अभी तक अनसोल्ड रह गए हैं. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स ने भारतीय टीम के खिलाड़ी जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ में खरीदा है, जो इस सीजन में किसी भी भारतीय पर लगाई गई बोली में सबसे ज्यादा है.

unadkat_1

हालांकि पिछले साल उन्हें 30 लाख रुपये में पुणे ने खरीदा था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था आईपीएल के इतिहास में उनादकट तीसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने मेडेन ओवर में हैट-ट्रिक ली है. इससे पहले इस मामले में सैमुअल बैड्री और लासिथ मलिंगा का शुमार था