रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल सीजन 11 के तीसरे मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को आउट करने के बाद अति उत्साहित होकर गाली देने पर KKR के खिलाड़ी नितीश राणा की काफी आलोचना हुई थी.
नितीश राणा के इस गाली देने वाले सेलिब्रेशन को फैंस ने पसंद नहीं किया था, लेकिन हैरानी वाली बात यह रही कि कोहली के विकेट का गाली देकर सेलिब्रेशन करने वाले नितीश राणा को खुद विराट ने अपना बल्ला गिफ्ट किया है.
नितीश राणा ने विराट कोहली द्वारा दिए गए बैट की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और विराट कोहली का बैट के लिए आभार व्यक्त किया है. नितीश राणा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा, ‘जब आप खेल के महानतम खिलाड़ियों से अपनी सराहना प्राप्त करते हैं, तो इसका मतलब आप कुछ सही कर रहे हैं. इस बल्ले के लिए धन्यवाद, विराट भैया, यह एक ऐसा प्रोत्साहन था. जिसकी मुझे काफी जरूरत भी थी.’
बता दें कि रविवार को खेले गए इस मैच में नितीश राणा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और कोलकता की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस मुकाबले में नितीश राणा ने गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया और मैच का रुख पलट दिया.
खेल भावना भूलकर जूनियर खिलाड़ी ने विराट कोहली को आउट करने के बाद दी गाली, जानें क्या है माजरा
इस दौरान नितीश राणा ने विराट कोहली को आउट किया तो उन्होंने काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और कुछ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. गौरतलब है कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया.
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज कर ली. कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने मात्र 19 गेंदों में 50 रनों की धुआंधार पारी खेली. सबसे बढ़कर उन्होंने महज 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.