अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सुई-धागा की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें समय मिलता है वो विराट कोहली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने पहुंच जाती हैं.हाल ही में अनुष्का आरसीबी की तरफ से खेल रहे विराट कोहली को चीयर करने पहुंची थीं. अनुष्का ने यहां किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा से भी मुलाकात की.प्रीति और अनुष्का की स्पेशल ट्यूनिंग कैमरे में साफ नजर आई.यह मैच बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हो रहा था.इससे पहले आरसीबी का पहला मैच 8 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उनके होम ग्राउंड पर हुआ था, जहां विराट कोहली की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.आरसीबी की इस पहली जीत में अनुष्का को विराट का लकी चार्म माना जा रहा है.अनुष्का ने मैदान पर खेल रहे विराट कोहली को एक फ्लाइंग किस भेजा.इस दौरान डीविलियर्स की तूफानी पारी को भी अनुष्का ने काफी एंजॉय किया. डीविलियर्स के हर शॉट पर अनुष्का की तालियों से स्टेडियम गूंज उठा.