नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी टेक्निकल कंपनी Apple ने एक साथ तीन-तीन iphones लॉन्च करके तहलका मचा दिया है। पर अब इस बात की होड़ मच गयी कि कस्टमर्स के लिए कौन सा फ़ोन सही रहेगा। पर इसके विपरीत Glaxy Note 8 के चाहने वालों को भी असमंजस में डाल दिया है।Glaxy स्मार्ट फ़ोन लेने की योजना बनाये ग्राहक iphones X लॉन्च होने के बाद इस दुविधा में पड़ गए हैं कि अब उन्हें Glaxy 8 के साथ जाना चाहिए या फिर दुनिया के सबसे महंगे फोन को लेने का जोखिम उठाना चाहिये। क्योंकि दोनों ही स्मार्टफोन्स के प्राइज में भी खासा अंतर देखने को मिल रहा है। जहां Glaxy Note 8 भारत में 68000 रुपये का पड़ेगा तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया के सबसे महंगे iphone X की भारत में कीमत 89000 रुपये से 1 लाख तक बताई जा रही है।
पर आपको बता दें कि अपनी खूबियों के मामले में ये दोनों ही स्मार्टफोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ रहे हैं। इसलिए अगर आप भी iphones X और GlaxyNote 8 के बीच झूल रहे हैं तो आज इस ख़ास रिपोर्ट पर एक नज़र डालें –1 iphoneX oled डिस्प्ले लगायी गयी है। इसकी स्क्रीन 5.8 इंच लम्बी है और इसका रिजोलुशन 2436X1125 है। तो वहीं Glaxy Note 8 में भी oled डिस्प्ले को ही इम्पोर्टेंस दी गयी है पर स्क्रीन साइज और रिजोलुशन के मामले में ये IphoneX को पीछे छोड़ता है ,इसकी स्क्रीन 6.3 इंच की है और इसका रेजोलुशन iPhone X से बेहतर 2960X1440 रेजोलुशन है।
2.iphone X की सबसे बड़ी खासियतों मे से एक है फेशियल रिकॉग्निशन फीचर है। जिसकी मदद से अब आपके फ़ोन का पासवर्ड आपका चेहरा होगा। Galaxy Note 8 में भी फेशियल रिकॉग्निशन फीचर है और इसके अलावा इसमें आईरिस स्कैनर भी दिया गया है। आईरिस स्कैनर और फेस रिकॉग्निश ये दोनों ही बेहतरीन हैं और सटीक भी हैं। Galaxy Note 8 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप को अपने फ़ोन को सिर्फ देखना ही है और आपका फ़ोन तुरंत अनलॉक हो जाएगा।
3 iPhone X में बेजल लेस डिस्प्ले दी गई है।पर Galaxy Note 8 की बात करें तो बेजल टू स्क्रीन है पर और डुअल कवर्ड होने की वजह से ये भी एज टू एज डिस्प्ले इसमें भी शामिल है।
4. iPhone X में डुअल कैमरा है। एक टेलीफोटो लेंस है जबकि दूसरा वाइड एंगल। इन दोनों लेंसों में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है। पर इसमें अधिकतम 12 मेगा पिक्सेल ही दिया गया है। इसके अलावा Galaxy Note में भी डुअल कैमरा सेटअप है और इसके भी दोनों कैमरों में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है।
5. फोटोग्राफी की बात करें तोGlaxy Note 8 से शानदार तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं। iPhone X की तरह इसमें भी मैनुअली बैक्ग्राउंड ब्लर को मैनेज किया जा सकता है। iphone X की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस बार आप इसके ज़रिये लाइव फोटो में से किसी सीन को कट करके भी यूज़ कर सकते हैं।
6. iPhone X में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है जिसके लिए आने वाले समय में कंपनी AirPower डॉक जारी करेगी। वायरलेस चार्जिंग का सिस्टम note 8 ने भी रखा है।
7. कहने को तो एप्पल के लिए ये फीचर ज़रा पुराना है पर ट्रेंड में होने की वजह से इसे शामिल करना दोनों ही स्मार्टफ़ोन्स के लिए ज़रूरी बन गया है। iPhone X कोआप तेज बारिश में भी यूज कर सकते हैं इसके लिए इसमें IP67 सर्टिफिकेशन है। Galaxy Note 8 को भी बारिश में यूज कर सकते हैं इसमें IP68 सर्टिफिकेशन है। इस बार कंपनी ने इसमें दिए गए स्टाइलस एस पेन को भी वॉटर प्रूफ बनाया है यानी भारी बारिश में यूजर्स नोट लिख सकते हैं।
8. प्रोसेसर की बात करें तो iPhone X में A11 बायोनिक चिप लगाया गया है। Galaxy Note 8 में क्वॉल्कॉम का बेस्ट प्रोसेसर है जो सबसे अधिक फ़ास्ट है।
9. iPhone X में 3GB LPDDR 4 रैम है. हालांकि यह कन्फर्म नहीं है। Samsung Galaxy Note 8 में 6GB रैम दिया गया है।
इन सभी फीचर्स की तुलना करने पर आपको अंदाजा हो गया होगा कि आखिर कौन सा फ़ोन लेना आपके लिए बेहतर होगा और अभी आपके पास सोचने के लिए कुछ समय बाकी है क्योँकि iphone x की भारत में बिक्री 29 सितम्बर से शुरू होगी।