बीएसएफ

दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बेहद ही धूमधाम से मनाया गया। योग दिवस के मौके पर बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ ही एयर फोर्स का स्टाफ भी योग करते नजर आया। न केवल एयर स्टाफ बल्कि पनडुब्बी के अंदर भी योग किया गया।

एयरफोर्स स्टेशन पर एयर स्टाफ ने योग किया। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित किए गए योग के कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इतना ही नहीं बल्कि पनडुब्बी के अंदर भी बेहद ही कम जगह में योग किया गया।

देश में बुधवार की सुबह हर जगह बस योग ही योग दिखाई दिया। जहां नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की अगुवाई में करीब चार सौ नौसैनिकों ने योग किया, तो वहीं लद्दाख में भी सेना ने माइनस 25 डिग्री के तापमान पर योग किया।

नौसेना ने केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश-विदेश जहां कहीं भी हमारे युद्धपोत तैनात हैं, वहां नौसेनिकों ने सुबह-सुबह अपने दिन की शुरुआत योग से ही की।

केवल सेना ही नहीं बल्कि अर्द्धसैनिक बल भी सुबह-सुबह योग करते दिखे। बीएसएफ और आईटीबीपी ने भी योग किया। एनसीसी के एक हजार कैडेट ने भी दिल्ली के एनसीसी ग्राउंड में योग किया। यानी सेना योग दिवस को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।