हाल के दिनों में इजरायल और मिडिल ईस्ट के देशों के बीच रिश्ते बेहतर हो रहे हैं। बीते दिनों इजरायल और जॉर्डन के बीच भी रिश्ते सुधर रहे हैं। इसी कड़ी में इजरायल, जॉर्डन की मदद करने को सामने आया है।
बता दें कि जॉर्डन पिछले कुछ दिनों से भयंकर जल संकट से जूझ रहा है। जॉर्डन में सामान्य तौर पर भी पानी की दिक्कतें रही हैं। ऐसे में इजरायल पड़ोसी देश जॉर्डन को दिए जाने वाले ताजे पानी की मात्रा को दोगुना करने के लिए सहमत हो गया है।
मामले को लेकर इजरायल के ऊर्जा और जल संसाधन मंत्री ने कहा है कि यह समझौता इस बात का सबूत है कि हम पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। हाल ही दोनों देशों इस बात पर सहमत हुए थे कि इजरायल जॉर्डन को सालाना 50 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी बेचेगा। यह समझौता दोनों देशों के बीच पानी की बिक्री को लेकर सबसे बड़े समझौते में से है।
इकोपीस मध्य पूर्व के इजराइली निदेशक गिदोन ब्रोमबर्ग ने मामले को लेकर कहा है कि यह सौदा बढ़ती समझ को बताता है कि जलवायु संकट पहले से ही इस क्षेत्र को भारी रूप से प्रभावित कर रहा है जिससे सहयोग में बढ़ोतरी होनी चाहिए।
पानी को लेकर इजरायल और जॉर्डन के बीच 1994 की शांति संधि से जारी है। इजरायल भी एक गर्म और शुष्क देश है लेकिन विलवणीकरण तकनीक के जरिए पानी को बेच रहा है। बता दें कि जल समझौता इजरायली पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के रहते हुए ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन नफ्ताली बेनेट सरकार ने जॉर्डन के साथ संबंधों को प्राथमिकता दी है।