pakistan

पाकिस्तान में 8 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बताया है कि पंजाब सरकार ने सितंबर में लाहौर में वर्ल्ड इलेवन टीम के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए मंजूरी दे दी है। इस बात की भी पूरी संभावना है कि पाकिस्तान वेस्टइंडीज के साथ तीन टी 20 मैचों की सीरीज लाहौर में खेलेगा।

नजम सेठी ने अपने बयान में बताया कि, लाहौर के लिए देश में क्रिकेट दोबारा शुरू करने का बेहतरीन मौका मिला है। नजम सेठी ने कहा कि पंजाब सरकार ने एक सप्ताह तक वर्ल्ड इलेवन से होने वाले मैचों के लिए प्रेजिडेंशियल सिक्योरिटी देने का वादा किया है। वर्ल्ड इलेवन टीम में दुनियाभर के 15 टैलेंटेड खिलाड़ी शामिल होंगे। वर्ल्ड इलेवन टीम में कोच की जिम्मेदारी जिंबाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर संभालेंगे। नजम सेठी ने बताया कि वर्ल्ड इलेवन, श्रीलंका टीम और वेस्टइंडीज टीम पाकिस्तान आएंगी। बोर्ड के कई प्रयासों के बाद पाकिस्तान को ये घरेलू सीरीज मिली हैं, इसलिए वह इसे अपने हाथ ने जाने नहीं देना चाहेंगे।

सुरक्षा इंतजाम को लेकर सेठी ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि हमने जिन सुरक्षा इंतजामो का वादा किया है हम उसे पूरा कर सकें। इस महीने के अंत में आईसीसी की सुरक्षा टीम भी पहुंच रही है। अब तक सब कुछ सही जा रहा है।” आपको बता दें कि पाकिस्तान में मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद से यहाँ पर कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है।