बीजिंग, 21मई 2021
चीन में शुक्रवार रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं।भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई जा रही है। ये भूकंप भारतीय समय के अनुसार 21 मई रात 11.34 बजे आया है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार भूकंप चीन के उत्तर पश्चिम किंघाई प्रांत में आया है। चीन में पिछले कुछ घंटो में कई बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि, भूकंप में कितना नुकसान हुआ है l
इससे पहले चीन के दक्षिणपश्चिम यूनान प्रांत स्थित यांगबी यी ऑटोनॉमस काउंटी में 5.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किएगए। यह जानकारी चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने दी। चीन के सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने सीईएनसी के हवाले से बताया कि भूकंप रात 10:31 बजे (बीजिंग समय) आया। इसका केंद्र 25.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 99.97 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आठ किलोमीटर की गहराई में स्थित था।