Funny Video, Viral Video, Pakistani Anchor

दो न्यूज एंकर लाइव शूट के दौरान आपस में ही भिड़ गए। दोनों की तू तू-मैं मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को कमलेश सिंह नाम के एक शख्स ने शेयर किया है। कमलेश की प्रोफाइल के मुताबिक वह एक पत्रकार है। वीडियो में नीचे की तरफ ‘dailypakistan.com.pk’ लिखा है जिससे यूजर्स कह रहे हैं कि यह पाकिस्तान मीडिया का है। वीडियो में पुरुष एंकर कह रहा है कि वह महिला एंकर के साथ बुलेटिन नहीं करेगा। वह महिला एंकर को जबान पर काबू रखने की हिदायत दे रहा है और महिला एंकर पुरुष एंकर को जाहिल कह रही है।

करीब 30 सेकेंड के वीडियो में दोनों काफी देर तक बहस करते रहे और पुरुष एंकर कहता है कि  ”कैसे बुलेटिन करूंगा मैं इसके साथ, वो कह रही मेरे साथ बात ही न करो।” लोग इस वीडियो पर काफी फनी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,  ”ये लो, और इनको कश्मीर चाहिए, हे राम।” वहीं एक ने लिखा कि ”सोचा था कि वे केवल पैनलिस्ट्स के साथ लड़ते हैं। लेकिन आपस में भी, वो भी स्टूडियो में, अजीब है।”