विशाल सिक्का के IT कंपनी इंफोसिस के CEO-MD पद से अपना इस्तीफा देने के बाद अब फोसिस आज इक्विटी शेयर्स के बायबैक पर विचार करेगी। आज एक बैठक बुलाई गई है। सिक्का को कंपनी के एक्जिक्यूटिव Vice-Chairman के पद पर नियुक्त किया गया है। तो वहीँ सिक्का की जगह प्रवीण राव को अंतरिम CEO-MD बनाया गया है।
बायबैक पर होने वाली यह बैठक पहले से तय थी, वहीं इंफोसिस के चेयरमैन आर शेषशाई ने शुक्रवार को कहा था कि बायबैक पर फैसला सिक्का के इस्तीफे से प्रभावित नहीं होगा।
देश की नंबर दो सॉफ्टवेयर सर्विस प्रदाता कंपनी ने इस वर्ष अप्रैल में बताया था कि वह वित्त वर्ष 2018 में शेयरधारकों को लाभांश (डिविडेंड) या शेयर पुनर्खरीद (बायबैक) के जरिए 1300 करोड़ रुपए तक का भुगतान करेगी। इसमें आगे कहा गया था कि पेआउट के तरीके को बाद में बोर्ड की ओऱ से तय किया जाएगा।
गौरतलब है कि विशाल सिक्का का इस्तीफा कंपनी की पोर्ड मीटिंग से ठीक एक दिन पहले आया। आपको बता दें इस बोर्ड मीटिंग में इंफोसिस को कंपनी के शेयर्स बायबैक पर अहम फैसला करना था। वहीं इस्तीफे की खबर आते ही भारतीय शेयर बाजार पर कंपनी के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली।आपको बताते चले कि कंपनी के शेयर 7.49% फीसदी गिर कर 965 रुपये पर पहुंच गए। वहीं इस खबर के असर से प्रमुख सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 185 अंक नीचे चला गया।
वहीं सिक्का के इस्तीफे के बाद इंफोसिस की प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा विशाल सिक्का ने 3 महीने तक कंपनी को अपनी सेवाएं बतौर एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन की रजामंदी दी है। इस बीच इंफोसिस मैनेजमेंट उनकी जगह पर उपयुक्त किसी और व्यक्ति की तलाश करेगी। वहीं कंपनी की इस प्रेस कॉंफ्रेंस में खुद विशाल सिक्का ने कैलिफॉर्निया से वीडियो लाइव के जरिए शिरकत की।
वहीं खबर सामने आई है कि इंफोसिस की तरफ से बाजार नियामक सेबी को दी गई जानकारी के अनुसार उनकी जगह पर प्रवीण राव को नियुक्त किया गया है।