पोर्ट ऑफ स्पेन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करने वाली टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला आज टीम इंडिया खेलने वाली है। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

आज वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया बिना कोच के मैदान उतरने वाली है। त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर दोनों टीमों के बीच भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.30 बजे से भिड़ंत होने वाली है। इस नई सीरीज में टीम इंडिया के सामना कुंबले के बगैर विजय रथ पर लौटने की कड़ी चुनौती होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से हार टीम इंडिया के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। जिसके बाद अब टीम इंडिया नए जोश और जुनून के साथ वापसी करना चाहेगी। टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज दौरे में ओपनर रोहित शर्मा को आराम दिया गया है।

भारत:
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन,अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन,उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव

वेस्टइंडीज:
जेसन होल्डर (कप्तान),देवेंद्र बिशू, जॉनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, मिग्युएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, इविन लुइस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, केरन पावेल