भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 53 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 240 रन बना लिए हैं। इसी के साथ ही भारत की कुल बढ़त 549 रनों की हो गई है। भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी है। टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 17वां शतक जड़ते हुए नाबाद 103 रनों की शानदार पारी खेली है। वहीं दूसरी ओर अभिनव मुकुंद ने भी शानदार 81 रन बनाए। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 291 रन पर ऑलआउट कर दिया था।
दूसरी पारी भारत के तीन विकेट गिरे-
दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में 19 के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया। 3.6 ओवर में दिलरुवान परेरा की बॉल पर शिखर धवन (14) को दानुष्का गुणातिलका ने कैच कर लिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए चेतेश्वर पुजारा (15) भी क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 16.5 ओवर में लाहिरू कुमारा की बॉल पर कुसल मेंडिस को कैच देकर आउट हो गए। तीसरे दिन के आखिरी ओवर में अभिनव मुकुंद के रूप में भारत ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। जब गुणातिलका की गेंद पर मुकुंद (81) एलबीडब्लू हो गए।