भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एसएससी स्टेडियम कोलंबो में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट गंवा कर 622 रन बनाए हैं। इसी के साथ ही विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी है। श्रीलंकाई धरती पर टीम इंडिया ने लगातार दो टेस्ट में 600 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं दिसंबर 2016 से लेकर अब तक भारतीय टीम कुल 6 बार 600 या उससे अधिक रन बना चुकी है।
अश्विन ने पूरे किए 2000 टेस्ट रन-
कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन आर. अश्विन ने शानदार बैटिंग करते हुए पचासा मारा। उनके टेस्ट करियर का यह 11वां पचासा था। इसी के साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 250+ विकेट और 2000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह कर चुके हैं।
सबसे तेज 2,000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में अश्विन तीसरे स्थान पर आते हैं। अश्विन से पहले इयान बॉथम ने (42 मैच), कपिल देव (50 मैच), इमरान खान (50 मैच) ने इस कारनामे को सबसे तेज बनाया था। वहीं अश्विन भारत की तरफ से सबसे तेज इस रिकॉर्ड को बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।