फाइनल

आईसीसी महिला विश्व कप के 11वें मैच में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 95 रनों से पटक दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में कभी न हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। भारत की इस विश्व कप में यह लगातार तीसरी जीत है।

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 74 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ 18 रन देकर 5 विकेट झटके और भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

आखिरी विकेट के रूप में कप्तान सना मीर (29 रन) नाहिदा खान (23 रन) के आलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज दहाई का अकड़ा भी नहीं छू पाया। पाकिस्तान के 4 बल्लेबाज 0 पर ही आउट हो गए।

भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। भारत ने टीम में एक बदलाव किया। ऑलराउंडर शिखा पांडे की जगह मीडियम पेसर मानसी जोशी को मौका दिया गया। भारत की महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 169/9 रन बनाये और पाकिस्तान को 170 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से पूनम राउत ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। सुषमा वर्मा ने 33 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधू ने अपनी फिरकी से 10 ओवर में 26 रन 4 विकेट चटकाए। सादिया यूसुफ को भी दो विकेट मिले।

अब 5 जुलाई को भारत का मुकबला श्रीलंका से होगा।