मुंबई: अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने बुधवार को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई ने कहा, “अखिल भारतीय चयन समिति ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ 22 मार्च से शुरू होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के सारे मैच मुंबई में खेले जाएंगे।”
इस सीरीज से पहले खेले जाने वाले दो अभ्यास मैचों के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा भी की गई है। बीसीसीआई ने कहा कि इंडिया-ए महिला टीम की कमान एस. मेघना को सौंपी गई है। भारत त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 मार्च को मुंबई के सीसीआई स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद, 23 मार्च को दूसरा मैच आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच, 25 मार्च को तीसरा मैच भारत-इंग्लैंड के बीच, 26 मार्च को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच, 28 मार्च को आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच, 29 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज का फाइनल मैच सीसीआई में ही 31 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले, 18 और 19 मार्च को अभ्यास मैच खेले जाएंगे।
भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमाह रोड्रिगेस, अंजली पाटिल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वास्त्राकार, रुमेली धार और मोना मेशराम।
इंडिया-ए महिला टीम : एस. मेघना (कप्तान), वीआर वनीता, डी. हेमलता, मोनिका दास, तरन्नुम पठान, प्रियंका प्रियदर्शनी, अरुं धती रेड्डी, आर. कल्पना (विकेटकीपर), राधा यादव, कविता पटिल, शांति कुमारी, प्रीति बोस, शेरल रोजारियो और हरलीन देओल।