भारत और श्रीलंका के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी रविवार को खेला जाएगा। यह मैच दांबुला में दोपहर 2.30 बजे से खेला जायेगा। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पिछली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज साल 2012 में एमएस धोनी की कप्तानी में खेली थी। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी।
भारतीय टीम की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन करेंगे। टीम प्रबंधन पहले ही के एल राहुल को पूरी सीरीज में चौथे नंबर पर उतरने के बारे में बता चुकी है। राहुल चौथे नंबर पर उतरेंगे क्योंकि इस समय उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं रखा जा सकता। तो वहीँ कप्तान विराट कोहली की नंबर 3 की जगह तो फिक्स ही है।
महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर परऔर हार्दिक पांड्या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। छठे नंबर के लिये मनीष पांडे और केदार जाधव में मुकाबला होगा। दाम्बुला में भारत ने 2004 से अब तक खेले गए 17 वनडे में से भारत ने नौ जीते। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा नई गेंद संभालेंगे जबकि कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी होगी और अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के बीच प्लेइंग एलेवेन में शामिल होने के लिए कड़ी टक्कर होगी।
भारत ने पिछली बार नवंबर 2015 में हुई सीरीज में श्रीलंका को 5-0 से हराया था। श्रीलंका की अनुभवहीन टीम ने हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को हराया था.
टीमें: भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, शरदुल ठाकुर
श्रीलंका: उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुणतिलका, कुशल मेंडिस, चमारा कापूगेदारा, मिलिंद सिरिवर्धना, मलिंडा पुष्पकुमारा, अकीला धनंजया, लक्षण संदाकन, तिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा, दुष्मंता चामीरा, विश्वा फर्नांडो