श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अशोक वाटिका को देखने पहुंचे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लंकापति रावण ने माता सीता का हरण करने के बाद उन्हें यही रखा था।
12 अगस्त भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार से खेला जाना है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ‘अशोक वाटिका’ भी गए। टीम इंडिया के सदस्य मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने अशोक वाटिका के भ्रमण के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। शमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो फोटो डाले हैं, उसमें टीम के अन्य सदस्य कुलदीप यादव, ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और केएल राहुल को उनके परिवार के साथ देखा जा सकता है।
Indiateam arrived Ashok Vatika is the place where Ravana kept the Sita captive.Ashok Vatika is a garden in the Sita Eliya in SriLanka @BCCI pic.twitter.com/3bd0rezspJ
— Mohammed Shami (@MdShami11) August 11, 2017
सीरीज में टीम इंडिया को इस समय 2-0 की बढ़त हासिल है और तीसरे मैच में जीत हासिल करते हुए वह 3-0 के एकतरफा अंतर से सीरीज अपने नाम कर लेगी।
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया है।