चैंपियन्स ट्रॉफी की पूर्व विजेता टीम इंडिया लंदन पहुंच गई है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर टीम इंडिया के पहुंचने की जानकारी दी। कप्तान विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया अपना खिताब बचाने मैदान पर उतरेगी। भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से है।
The defending champions have arrived #TeamIndia pic.twitter.com/UH9TJPYt2w
— BCCI (@BCCI) May 25, 2017
बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाकिस्तान से यह मुकाबला होगा। इंग्लैंड रवाना होने से पहेल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और चैंपियन्स ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी।
बता दें कि लंदन रवाना होने से पहले टीम इंडिया की पूरी टीम ने सचिन तेंदुलकर की बायोपिक सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स देखी। प्रीमयिर के मौके पर खेल जगत के सभी दिग्गज मौजूद रहे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, दिनेश कार्तिक हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, युवराज सिंह और मोहम्मद शमी शामिल।