लखनऊ: भारतीय रेल ने महज 7 घंटों में नया ब्रिज बनाकर टीम वर्क की मिसाल पेश की है। यह मामला यूपी का है। दरअसल ठंड के समय में धुंध की वजह से ट्रेनें लेट होती हैं और जनता प्रशासन पर इस बात का ठिकरा फोड़ती थी। नजीबाबाद-मुरादाबाद के बीच बुंदकी स्टेशन के पास डाउन लाइन पर सौ साल से अधिक पुराने जर्जर पुल को बनाकर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की हर जगह तारीफ हो रही है।
मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने बताया कि सात घंटे में पुराने पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण करने पर टीम बधाई की पात्र है। अब बुंदकी के पास ट्रेनें सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी। नजीबाबाद-मुरादाबाद के बीच बुंदकी स्टेशन के पास डाउन लाइन पर पुल सौ साल से अधिक पुराना हो गया था। जर्जर भी था। पुल से धीमी गति से ट्रेनें गुजारी जा रही थीं।
उन्होंने बताया कि दोपहर 3.05 बजे पुल का ढांचा रख दिया गया। सात घंटे 20 मिनट में (शाम 5.15 बजे) नए पुल पर लाइन डालने का काम भी पूरा कर लिया गया। ओके होने पर शाम 5.40 बजे देहरादून से इलाहाबाद जाने वाली लिंक एक्सप्रेस को धीमी गति से नए पुल से होकर चलाया गया। इसके बाद अन्य ट्रेनों का भी निकालना शुरू कर दिया गया।