ipl_bcci_schedule_change_mcd_election

आईपीएल की शुरुआत 5 अप्रैल से होनी है। जिसमें कुछ मैचों के प्रोग्राम में बदलाव किये गयें हैं। दरअसल दिल्ली में अगले माह होने वाले नगर निगम चुनावों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग-10 में खेले जाने वाले कुछ मैचों के समय में बदलाव किया गया है। जिसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को दी।

आईपीएल के दो मैच जो कि दिल्ली में 22 अप्रैल को होने हैं। उसी दिन वहाँ नगरनिगम के चुनाव होंगे और इसके कारण इस दिन होने वाले मैचों के समय में बदलाव किया गया है। साथ ही बीसीसीआई का कहना है कि दिल्ली और मुंबई के बीच छह मई को मुंबई में खेले जाने वाला मैच दिल्ली में रात आठ बजे खेला जाएगा।

जिसमे पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच दिल्ली में चार बजे से खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच दिल्ली की जगह मुंबई में रात आठ बजे खेला जाएगा।

दूसरा मैच राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पुणे में रात आठ बजे खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच आठ बजे के स्थान पर दिन में चार बजे से खेला जाएगा।