नई दिल्ली, श्रीलंका में अंडर-17 भारतीय क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ी गुजरात का रहने वाला था और उसकी उम्र मात्र 12 साल थी। ये क्रिकेटर 19 सदस्यीय टीम के साथ एक टूर्नामेंट मे भाग लेने के लिए श्रीलंका गया था।
श्रीलंका के संडे टाइम्स की खबर के मुताबिक मंगलवार शाम कोलंबो के पामुनुगामा के एक होटल के स्वीमिंग पूल में टीम के चार खिलाड़ी उतरे थे। पूल में ये खिलाड़ी डूबने लगा। पूल में डूबे उस क्रिकेटर को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रागामा टीचिंग अस्पताल में रखा गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।