इंडियन क्रिकेट टीम विंडीज दौरे के लिए बिना कोच वेस्टइंडीज पहुँच चुकी है। हालांकि बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़, फील्डिंग कोच श्रीधर टीम के साथ मौजूद हैं। BCCI ने कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर के साथ तस्वीर शेयर की। बता दें की भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ टीम इंडिया यहां पर 5 वनडे और 1 टी-20 खेलेगी।
#TeamIndia skipper @imVkohli meets his @westindies counterpart @Jaseholder98 #WIvIND pic.twitter.com/FDhF9VwQYD
— BCCI (@BCCI) June 21, 2017
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। भारतीय टीम का पहला मैच कल यानी 23 जून को खेला जायेगा जो भारतीय समयानुसार शाम 6.30 से शुरू होगा।
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए स्क्वाड
भारतीय टीम – विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक।
वेस्टइंडीज़ टीम :- जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशु, जॉनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, मिग्युएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, इविन लुइस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, केरन पावेल, रोवमैन पावेल, केसरिक विलियम्स।