टीम इंडिया के कप्तान विराट इस समय अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ हैं। वेस्ट इंडीज टूर खत्म होने के बाद विराट अनुष्का के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेरे प्यार के साथ मुझे इस ब्रेक की बहुत ज्यादा जरूरत थी।’ विराट के इस फोटो में 13 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
सोशल मीडिया पर दोनों की और भी फोटोज सामने आईं हैं, जिसमें वे हाथ पकड़कर घूमते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा एक फोटोशूट करवाने के लिए न्यूयार्क (अमेरिका) गई हैं। ऐसे में श्रीलंका दौरे से पहले विराट भी छुट्टियां मनाने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंच गए हैं और साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
सोमवार को सीएसी मेंबर सौरव गागुंली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि विराट के अमेरिका से लौटने के बाद वो कोच के चयन पर उनसे राय लेगें।
इंडियन क्रिकेट टीम के कोच का फैसला हो चुका है। रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया है। बता दें कि जहीर खान को बॉलिंग कोच चुना गया है। इसके अलावा विदेशी दौरों पर राहुल द्रविड टीम के बैटिंग कोच होंगे। तीनों कोच श्रीलंका दौरे से टीम से जुड़ जाएंगे और वर्ल्ड कप 2019 तक टीम के साथ रहेंगे।
सोमवार को सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की सलाहकार समिति ने सभी 5 उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया था। खबरें थीं कि कोच पद के लिए सचिन तेंदुलकर रवि शास्त्री को तवज्जो दे रहे हैं, तो वहीं वीरेंद्र सहवाग के साथ सौरव गांगुली का सपोर्ट है।