gurusaidutt

बासेल : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी गुरुसाई दत्त ने बड़ा उलटफेर करते हुए स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-233 गुरुसाई दत्त ने हमवतन सौरभ वर्मा को मात दी। गुरुसाई दत्त ने वर्ल्ड नम्बर-64 सौरभ को 40 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 21-14 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

इस जीत के साथ ही गुरुसाई दत्त ने सौरभ के खिलाफ खेले गए करियर के पांच मुकाबलों के स्कोर में 3-2 से बढ़त हासिल कर ली है। गुरुसाई दत्त का सामना थाईलैंड के खिलाड़ी केंटाफोन वांगचारोएन का सामना होगा।